पटना 22 नवम्बर : राजधानी पटना के एकमात्र अंतरास्ट्रीय-स्तर क्रिकेट सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी , डीएमएस क्रिकेट एकेडमी मैदान का उद्घाटन शुक्रवार को डीएमएस क्रिकेट एकेडमी येल्लो और रेड टीम के बीच मुकाबले से होगा . मैदान में खिलाडियों के लिए टर्फ विकेट भी तैयार किया गया है जहा बेहतर क्रिकेट का अनुभव मिलेगा .

पटना एम्स से 2.5 किलोमीटर दूर जानीपुर में इस्तिथ डीएमएस क्रिकेट एकेडमी में एक बार फिर से एडमिशन शरू कर दी है तथा एकेडमी में प्रैक्टिस भी शुरू हो चुका है।मैचों के लिए डीएमएस क्रिकेट एकेडमी का मैदान भी उपलबध है जहा अच्छी टर्फ विकेट के साथ आउट फील्ड की अच्छी तरह से तैयार कर लिया गया है। डीएमएस बिहार हेड रोहित यादव से संपर्क कर सकते है :6204608062/ 9386773417

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here