पटना 28 नवंबर: आज वाई.सी.सी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान मे चैलेंजर ट्रॉफी का मैच खेला गया । जिसमे पहला मैच वाई.सी.सी – ए बनाम वाई.सी.सी – बी के बीच तीसरे व चौथे स्थान के लिये खेला गया ।

टॉस वाई.सी.सी – बी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए वाई.सी.सी – ए ने 158 रन 29 ओवर मे 10 विकेट खोकर बनाए। जिसमे रौशन ने 30 , मोहित ने 19 , आनन्द ने 19 और सत्यम ने 13 रन का योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए वाई.सी.सी – बी की ओर से कृश ने 3 / 32 , मोहित ने 4/37 , आदित्या ने 1 / 27 और आयुष ने 1/5 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाई.सी.सी – बी ने अपना लक्ष्य 26 ओवर मे 2 विकेट शेष रह्ते प्राप्त कर लिया। वाई.सी.सी – बी की ओर से ऋषी ने 35 , मोहित ने 10 , कृश ने 18 नाबाद और अभिजीत ने 17 नाबाद रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए वाई.सी.सी – ए की ओर से रौशन ने 4/25 , सत्यम ने 1/20 , केशव ने 2/41 और प्रियांशु मे 1/36 विकेट चटकाए । मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार मोहित ( 19 रन और 4 विकेट ) लिया ।

दोपहर 1 बजे से फाइनल मैच वाई.सी.सी – सी बनाम वाई.सी.सी – डी के बीच खेला गया । जिसमे वाई.सी.सी – सी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करते हुए वाई.सी.सी – डी ने सभी विकेट 26 ओवेर मे खोकर 133 रन बनाए और वाई.सी.सी – सी की टीम को 134 रनो का लक्ष्य दिया । वाई.सी.सी – डी की ओर से धरमवीर ने 24 , गुड्डू ने 30 और आशू ने 11 रनो का योगदान दिया । अतिरिक्त के रूप मे 43 रन आये। गेंदबाजी करते हुए वाई.सी.सी – सी की ओर से आदित्या मिश्रा ने 4/26, सागर ने 4/38 और सोनू ने 1/26 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाई.सी.सी – सी की टीम ने अपना निर्धारित लक्ष्य 27 ओवेर मे 1 विकेट शेष रह्ते प्राप्त कर लिया । वाई.सी.सी – सी की ओर से आदित्या मिश्रा ने 34 , आकर्ष ने 15 और आकाश ने नाबाद 17 रनो का योगदान दिया । अतिरिक्त के रूप मे 32 रन आये। गेंदबाज़ी करते हुए वाई.सी.सी – डी की ओर से गौतम ने 3/31 , नमन ने 3/43 , रोजित ने 2/14 और गुड्डू ने 1/29 विकेट लिये । फाइनल मैच का मैन ऑफ़ द मैच आदित्या मिश्रा ( 34 रन और 4 विकेट ) को कैश प्राइज़ के साथ मृणाल झा के द्वारा दिया गया।

आज के मुख्य अतिथी पूर्व रणजी खिलाड़ी आशिश सिन्हा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी GNSU ( GOAPL NARAYAN SINGH UNIVERSITY ) (NT. SASARAM )द्वारा दिया गया तथा आज के मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज़ को मृणल झा ने 1100 कैश देके पुरस्कृत किया ।

टूर्नामेंट के बेस्ट:-

बेस्ट बैट्समैन :- रोहित
बेस्ट बॉलर :- गौतम
मैन ऑफ़ द सीरीज़:- आदित्या मिश्रा
उदीयमान खिलाड़ी:- हैप्पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here