दिल्ली 29 नवम्बर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित चार दिवसीय कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बिहार टीम का मुकाबला बंगाल के साथ शुरू हुआ .टॉस जीतकर बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .मुकाबला एयरफोर्स काम्प्लेक्स मैदान पलम,खेला जा रहा है .

बिहार की टीम पहले दिन अपनी पहली पारी खेलते हुए 58.1 ओवर में 139 रन बनाकर ढेर हो गई जिसमे सूर्यांश राज 24 रन ,पवन राय 30 रन,कुमार श्रेय 27 रन ,हर्षित 26 रन बनाया इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक स्कोर नही बनाया .बंगाल के ओर से गेंदबाजी में देबोप्रतिम हल्दर और सिद्धार्थ सिंह तीन-तीन विकेट ,तौफिक उद्दीन मिलिंद मोंडल को दो -दो विकेट मिला

बंगाल की टीम अपनी पहली पारी में 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 117 रन बना लिया है .जिसमे तौफिक उद्दीन ने 40 रन बनाया ,कप्तान अभिषेक पुरेल नाबाद 42 रन बनाकर क्रिच पर टिके हुए है इसके साथ शशांक सिंह भी 16 रन बनाकर क्रिच पर है . गेंदबाजी में बिहार के आदित्य को दो ,आदित्य आनंद को एक विकेट मिला है .

अभी भी बंगाल की टीम बिहार से 22 रन पीछे है .कल बगल की टीम दुसरे दिन अपनी पहली पारी की शुरुआत 117 रन से आगे करेगा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here