कानपुर 03 दिसंबर:उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 8 दिसंबर से मोहाली में शुरू होने वाली बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीम की घोषणा कर दिया है।।

उत्तर प्रदेश विजय हज़ारे टीम की कमान गाज़ियाबाद के कारण शर्मा को सौंपा है। टीम में कुल 22 खिलाड़ियो का चयन किया गया है।

चयनित खिलाड़ियों के नाम:-

  • कारण शर्मा(कप्तान),
  • आकशदीप नाथ,
  • माधव कौशिक,
  • अल्मास शौकत,
  • अभिषेक गोस्वामी,
  • समर्थ सिंह,
  • रिंकू सिंह,
  • प्रियम गर्ग,
  • समीर चौधरी,
  • हरदीप सिंह,
  • पार्थ मिश्रा,
  • आर्यन जुरेल,
  • शिवम मावी,
  • मोशिन खान,
  • अंकित राजपूत,
  • यश दयाल,
  • अटल बिहारी राय,
  • माणिक बेरी,
  • शिवम शर्मा,
  • जसमीर धनकर,
  • ज़ीशान अंसारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here