वैशाली 03 दिसंबर: वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेली जा रही रोबन कप वैशाली जिला क्रिकेट लीग में वैशाली यूथ फाउंडेशन ने एकतरफा मुकाबले में डीएनएस हराया. सोनपुर के रमना मैदान में वैशाली जिला क्रिकेट संघ आयोजित रूबन कप का दूसरा मुकाबला डीएनए और वैशाली यूथ क्लब के बीच खेला गया .

वैशाली यूथ क्लब ने पहले टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यह फैसला उनका सही साबित वैशाली यूथ क्लब के बल्लेबाज अंकित 64 रन सोनू के 30 गुड्डू के 39 और आर्यन के 22 रनों की बदौलत निर्धारित 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए वही डीएनएस की तरफ से गेंदबाज सिद्धू दो और रोशन ने दो विकेट लिए

208 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हैं dns की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 113 पर ही सिमट गई राजीव रंजन 22 भागीरथ 18 और नीतीश कुमार ने 13 रन का योगदान दिया dns के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए वैशाली यूथ क्लब के कप्तान आशीष ने 4 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट गए वहीं रणवीर रंजन ने 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष को दिया गया बीसीए पैनल अंपायर जसीम ने दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here