पटना 04 दिसंबर: बिहार के संवाददाता श्रवण कुमार को कैंसर हो गया है, श्रवण कुमार खेलढाबा और हिंदआवाज के कैमरामैन सह संवाददाता है। वे इलाज के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई गए थे। डॉक्टरों ने सारी जांच प्रक्रिया के बाद कहा कि तुरंत ऑपरेशन की जरुरत है यहां आपको देरी होगी। किसी भी चैनल में कार्यरत संवादाता ही है जो खबरों को आप लोगो तक पहुँचाने का काम करता है .

टीएमएच ने मरीज की सहमति के बाद पटना के डॉक्टर मिताली दांडेकर लाल के पास श्रवण कुमार को भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन का खर्च लगभग चार लाख बताया है। ऑपरेशन सोमवार को होना है। आप सभी खेलबिहार न्यूज़ के पाठको से अपील है की श्रवण कुमार की इस दुःख की घटी में मदद करे खेल बिहार आप सबों से मदद की अपील कर रहा है। महज 26 वर्षीय इस युवा की मदद आप से जो बन पड़े वैसे करें।

श्रवण का बैंक डिटेल
Sharvan Kumar
Account No: 20348873233
IFSC Code : SBIN0018098
Bank : State Bank of India, Postal Park Branch
mobile No- 9472951833,7857028316, 7764927488

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here