पटना 04 दिसंबर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के मैदान पर आयोजित द्वितीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बेगूसराय की टीम ने नेउरा सीसी को चार रन के स्कोर से हराया. बेगूसराय के युवराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बेगूसराय सीए के युवराज ने 45, गुलशन ने 46 गौरव ने 27 रनों की पारी खेल 20 ओवर में 155 रनों तक पहुंचाया. नेउरा के गेंदबाज अभिषेक ने 19 रन देकर तीन, हिमांशु ने 24 रन देकर तीन और प्रकाश ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये.

जवाब में खेलने उतरी नेउरा की टीम सात्विक के 47, अंकित के 30 व अभिषेक के 20 रनों के योगदान के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. वहीं अतिरिक्त के रूप में 31 रनों का भी लाभ मिला.

संक्षिप्त स्कोर

: बेगूसराय सीए : 159 रन ऑलआउट, 20 ओवर, युवराज 45, गुलशन 46, गौरव 27, अतिरिक्त 10 रन, अभिषेक 3/19, हिमांशु 3/24, अंकित 1/23,

नेउरा सीसी : 155 रन 9 विकेट, 20 ओवर, सात्विक 47, अंकित 30, अभिषेक 20, अतिरिक्त 31 रन, सूरज 3/22, मो शफी 2/45, क्षीतीज 2/37, युवराज 1/21.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here