वैशाली 04 दिसंबर:वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही रूबन कप जिला क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला रंजन क्रिकेट क्लब और यूथ क्रिकेट क्लब हाजीपुर के बीच खेला गय

रंजन क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और उसके सलामी बल्लेबाज साहिल के शतक से टीम मैं एकतरफा मुकाबले में रंजन क्रिकेट क्लब को 167 रनों से हराया साहिल ने 105 रनों का योगदान दिया तथा उसका साथ देने आए सूरज सोनी 77 रन रत्नेश 16 और राजहंस में 13 रनों का योगदान दिया निर्धारित 30 ओवरों में यूथ क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए रंजन क्रिकेट क्लब की तरफ से विशाल कुमार ने तीन राज गिरी ने दो दिव्य प्रकाश ने दो विकेट लिए

रनों के दबाव में उतरी रंजन क्रिकेट क्लब की टीम बड़े स्कूल का दबाव नहीं सकी और उनके सभी खिलाड़ी महज 96 रन पर ही ढेर हो गया दीपक 24 और रोशन ने अपनी टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया जेपी रंजन क्रिकेट क्लब के 8 खिलाड़ी दहाई अंक भी नहीं पार कर पाए यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनीश शर्मा ने 3 सूरज सोनी ने दो तथा रत्नेश ने दो विकेट लिए सूरज सोनी को 77 रन और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फिजियोथैरेपिस्ट कुमार गौरव ने दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here