भोजपुर 09 दिसंबर: रुबन कप भोजपुर जिला सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच आज हिदया नंदन सिंह 122 रन और अमर का नाबाद 105 रन शतकीय साझेदारी ।

रुबन कप भोजपुर जिला सिनियर डिजाइन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह 9 बजे से महाराजा कॉलेज में बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी बी खेला गया इस मैच का उद्घाटन यशवन्त सिंह पी टी आई महाराज कालेज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मैच शुरू होने के पूर्व जनरल विपिन रावत के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। सुबह बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया कप्तान के निर्णय पर उनके सलामी बल्लेबाज हिदया नंदन सिंह और अमर कुमार की जोड़ी ने 202 रन बनाए। बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू की ओर से हिदया नंदन सिंह ने 11 चौके और 7 छक्का जड़कर 70 गेंद पर 122 रन,अमर ने नाबाद 86 गेंद पर 17 चौके की मदद से 105 रन, बनाया।आरा क्रिकेट एकेडमी बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित राज ने तीन विकेट, अक्षत देव ने एक विकेट,एस प्रभात ने दो विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट क्लब बी मात्र 144 रन ही बना पाई।आरा क्रिकेट क्लब बी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत देव ने 41 रन।मो हैदर ने 22 रन अमर ने 34 रनों का योगदान दिया। बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिदया नंदन सिंह ने तीन विकेट, आकाश, पंकज ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।इस मैच को बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 123 रनों

आरा क्रिकेट एकेडमी बी को पराजित किया। इस मैच के अम्पायर रितिक उपाध्याय और अनिस थे। वहीं स्कोरर की भुमिका में विक्की थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here