मुंबई 09 दिसंबर : अब रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था।जिसपर अब मुहर लग चुकी है। रोहित शर्मा टी-20 और वनडे के नए कप्तान होंगे।

वहीं टेस्ट मैच में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अंजिक्य रहाणे को उपकप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा।

विराट कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ने आईसीसी का कोई खिताब ना जीता हो लेकिन, फिर भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 चैंपियस ट्रॉफी का फाइनल और 2019 विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here