मुंबई 10 दिसंबर: भारतीय जूनियर चयन समिति ने 23 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आगामी ACC U19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारत U19 टीम चुनी है। चयनकर्ताओं ने एसीसी आयोजन से पहले 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक तैयारी शिविर के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है।

भारत अंडर-19 एशिया कप टीम:

  • हरनूर सिंह पन्नू,
  • अंगक्रिश रघुवंशी,
  • अंश गोसाई,
  • एसके रशीद,
  • यश ढुल (कप्तान),
  • अनेश्वर गौतम,
  • सिद्धार्थ यादव,
  • कौशल तांबे,
  • निशांत सिंधु,
  • दिनेश बाना (विकेटकीपर),
  • आराध्या यादव (विकेटकीपर),
  • राजंगद बावा,
  • राजवर्धन हैंगरगेकर,
  • गर्व सांगवान,
  • रवि कुमार,
  • रिशिथ रेड्डी,
  • मानव पारेख,
  • अमृत राज उपाध्याय,
  • विक्की ओस्तवाल,
  • वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन

एनसीए में तैयारी शिविर में शामिल होंगे स्टैंडबाय खिलाड़ी:

  • आयुष सिंह ठाकुर,
  • उदय सहारन,
  • शाश्वत डंगवाल,
  • धनुष गौड़ा,
  • पीएम सिंह राठौरजनवरी-फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले ICC मेन्स U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here