• अरवल 11 दिसंबर: अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में झुनाठी खेल मैदान पर चल रहे रुबन कप जूनियर लीग में अरवल येलो ने अरवल ब्लू को 54 रनों से शिकस्त दी। अरवल येल्लो के कप्तान लवकेश ने 90 गेंदों में 18 चौके की मदद से शानदार 111 रन बनाए।IMG-20211211-WA0046-300x225 अरवल जिला जूनियर लीग में लवकेश के शतक से अरवल येलो विजयी

आज सुबह येल्लो के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर के खेल में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाए। कप्तान लवकेश के अलावा गौरव ने 27 तथा इरफान ने 16 रनों के योगदान दिया। गेंदबाजी में सौरव ने 3, अकमल और नीरज ने 2 – 2 तथा विशाल ने 1 सफलता हासिल की।

जबाव में खेलने उत्तरी ब्लू की शुरुआत बहुत खराब हुई और 31 पर ही दो विकेट खो दिया। उसके बाद अकमल ने 53, कप्तान निखिल ने 23 तथा शिवम ने 13 रनों के योगदान देकर टीम को 177 तक पहुंचाया और पूरी टीम आल आउट हो गयी। गेंदबाजी में दानिश ने 3, रमेश ने 2, लवकेश, गौरव एवं सौरभ ने 1 – 1 विकेट लिया।

आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका पैनल अंपायर दीपक कुमार तथा कुमार उत्तम ने निभाई। स्कोरर के रूप में रवि कुमार थे। कल का मैच अरवल ब्लू बनाम अरवल रेड खेल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here