पटना 15 दिसंबर: त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा के तत्वाधान में एकेडमी के मैदान में आगामी 16 दिसंबर से त्रिशूल क्रिकेट लीग अंडर-17 सीजन -1 का आगाज होने जा रहा है .टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी और एस.एस आर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा .

उद्घाटन मुकाबले के लिए दोनों टीम के खिलाडियो की घोषणा कर दिया गया . दोनों टीमो के लिए कुल 15-15 खिलाडियों की घोषणा किया गया है .टूर्नामेंट टर्फ विकेट व हरे-भरे मैदान में खेला जायेगा .इस टूर्नामेंट की खासियत होगी की यह टूर्नामेंट दो दिवशीय होगा .जिसमे पहली पारी में प्रतेक टीम को 60 ओवर और दूसरी पारी में 30 ओवर दिया जायेगा

त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी रेड टीम : अवधेश राय(कप्तान),युवराज कुमार(उपकप्तान),सुमित कुमार,राहुल सिंह,रोहित पाण्डेय ,नितिन कुमार ,कन्हैया शर्मा,सन्नी कुमार,मो शहजाद,मो शमसाद,हिमालय राज,अनुराग कुमार सिंह,तनवीर कुमार,मुकुल कुमार,संजीत कुमार टीम कोच -रोहित यादव,मनेजर -रिषभ सिंह

एसएसआर क्रिकेट क्लब :-रंजनरॉय(कप्तान),अमन,आकाश,सूरज,धनराज,अतुल,अपूर्व,अखिल,अंश,आदर्श,आयुष,आर्यन,रजनीश,नवीन और पृथ्वी ,टीम कोच -साहिल सिंह मनेजर- पृथ्वी राज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here