पटना 16 दिसंबर:  बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन कल से ( 17 दिसंबर से ) कुशवाहा आश्रम,एसडीओरोड हाजीपुर में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार,राजेश शुभांगी,जवाहर सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा,प्राचार्य राजेन्द्र बनफूल, सामाजिक कार्यकर्ता किशलय किशोर के देखरेख में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

तीन दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप का उदघाटन अपराहन 4 बजे बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल (एनडीए) के उपनेता प्रो.नवल किशोर यादव करेंगे।

जबकि विशिष्ट अतिथि राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष-सह-जदयू की प्रदेश प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,उपाध्यक्ष-सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल,आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here