पटना 22 दिसंबर: अतुल राज के नाबाद 98 रन की बदौलत हरकुलस सीसी ने बाटा सीसी को 8 विकेट से हराया। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में फतेहपुर ग्राउंड में खेले गए सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के आज के मैच में बाटा सीसी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी। बाटा सीसी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 197 रन बनाए।

जवाब में हरकुलस ने 31.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच धुआंधार बल्लेबाजी के लिए अतुल राज को प्रदान किया गया।वहीं पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज डीएमएस एकेडमी, पटना के ग्राउंड पर होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला नवयुवा क्रिकेट क्लब बनाम पीएमसीएच के बीच खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

बाटा सीसी : (197/9, 40 ओवर), अंकित नाबाद 66, आयुष आनंद 36, अतिरिक्त: 22, उत्तम कुमार 3/45, विश्वास आर्या 2/48, अर्जुन 2/22 ।

हरकुलस सीसी: (199/2,31.5 ओवर), अतुल राज नाबाद 98, सीपी 35, अतिरिक्त 40, विकेट: राजू वेटनेरी 1/27, ओपी यादव 1/45 ।

कल का मैच
सीनियर डिवीजन: जीएसी बनाम पीएसी, फतुआ ग्राउंड, सुबह: 9:30 बजे ।
जुनियर डिवीजन: नवयुवा क्रिकेट क्लब बनाम पीएमसीएच, डीएमएस एकेडमी,सुबह: 9:30 बजे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here