मुंबई 24 दिसंबर: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के आयोजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है.क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मेगा ऑक्शन को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, अभी बीसीसीआई की तरफ से नीलामी की तारीखों का एलान नहीं हुआ है

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा. इससे पहले खबर आई थी कि नीलामी सात और आठ फरवरी को होगी, लेकिन अब क्रिकबज ने इस खबर को खंडन कर दिया है.

ज्यादातर टीमों का मानना है कि हर तीन साल में मेगा नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है. ऐसे में माना जा रहा है आगामी मेगा ऑक्शन इस लीग का आखिरी आयोजन हो सकता है. इसके बाद छोटे स्तर पर ही नीलामी का आयोजन होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here