वैशाली 25 दिसंबर: वैशाली जिला क्रिकेट संघ और कैप्टन निषाद फाउंडेशन के तरफ से वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत सरकार के मंत्री मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद के पुण्य तिथि पर वैशाली का क्रिकेट संघ के स्टेट प्लेयर और , स्टेट कैंप प्लेयर और पूर्व खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ।
साथ ही साथ वैशाली का क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी प्लेयर को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । मौके पर कैप्टन जय निषाद के पुत्र एवं मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने बताया कैसे वह भी क्रिकेट खेला करते थे और कैप्टन जयनारायण निषाद जी खेल के प्रति अभिरुचि कितनी ज्यादा थी कैप्टन जयनारायण निषाद जी के कि संस्था कैप्टन निषाद फाउंडेशन हमेशा खिलाड़ियों को मदद करती रहेगी और किसी भी खिलाड़ी को अगर कोई भी परेशानी आती है तो वह जरूर हमसे मिलेंगे एवं पूर्व नगर उपसभापति श्रीमती रमा निषाद जी ने कहा है कि वह हर संभव खिलाड़ियों की मदद करेंगी ,
वैशाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा है कि जल्द ही वैशाली क्रिकेट संघ जिले में भी अपना जगह खोज रही है जिसमें खेल मैदान का निर्माण कराया जा सके जिसके लिए वैशाली जिला क्रिकेट संघ जिला प्रशासन से भी मदद मांगेगा और उन्होंने सांसद अजय निषाद जीत से भी इस विषय में चर्चा करते हुए वैशाली जिला क्रिकेट संघ के लिए एक खेल मैदान पर विचार करने का कहा
जिसे श्री निषाद जी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जितनी जल्द हो सके मैदान की व्यवस्था करूंगा सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि इस साल विभिन्न वर्गों में हमारे पांच खिलाड़ियों ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है जो वैशाली जिले के लिए गर्व की बात है हम कोशिश करेंगे कि और भी खिलाड़ी हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व कर सके
इस मौके पर कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा , संयुक्त सचिव पुष्कर , उपाध्यक्ष कुंदन कुमार , क्रिकेट एडमिन नागेश्वर प्रसाद गुप्ता , सिराज खान , गौतम साहनी .संजीव सिंह. हनी कुमार .कुणाल कानन, शाहिद अनिमेष और बहुत सारे पुराने खिलाड़ी मौजूद थे