पटना 25 दिसंबर: अनूप मिश्रा के धातक गेंदबाजी की जफर इमाम सीसी की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। फतुहा ग्राउंड पर पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग के इस मैच को जीएसी ने आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।

WhatsApp-Image-2021-12-25-at-1.24.54-PM-300x135 पटना जिला सीनियर लीग में अनूप की घातक गेंदबाजी के आगे जफर इमाम की टीम 46 रन पर ढेर,जीएसी विजयी

टास जीतकर क्षेत्ररक्षण को चुनने वाली जीएसी के गेंदबाजों ने महज 14.2 ओवर में स्टार क्रिकेटरों से सुसज्जित जफर इमाम के सारे बल्लेबाजों को महज 46 रन पर पवेलियन भेज दिया। जीएसी के लिए अनूप मिश्रा ने 7.2 ओवर में 12 रन खर्च कर 8 विकेट चटकाए। जवाब में इस छोटे से लक्ष्य को जीएसी ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अनूप मिश्रा को मैन आफ द मैच अंतरराष्ट्रीय अंपायर और पीडीसीए के फाउंडर मेंबर ललित प्रसाद वर्मा ने प्रदान किया। वहीं इस मौके पर मौजूद बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव एवं पीडीसीए के लाइफ टाइम मेंबर रवि शंकर प्रसाद ने जफर इमाम के खिलाड़ियों के निराशजनक प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए अपने संबोधन में सुधार के टिप्स दिए।

संक्षिप्त स्कोर:

जफर इमाम सीसी— 46/10 (14.2 ओवर), विनय कुमार 22, प्रकाश 12, अतिरिक्त 5, विकेट— अनूप मिश्रा 08/12, शशि आनंद 03/17।

जीएसी: 48/02 (6.3 ओवर),अंकित सोलंकी 25 (नाबाद), आशीष प्रकाश 10, रोशन कुमार निराला 10, मलय राज 01/30, अंशुमान गौतम 01/00 ।

कल का मैच: प्रभा एकादश बनाम पंचशील, फतेहपुर ग्राउंड, सुबह 9:30 बजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here