बहरैच 27 दिसंबर: आज जिला क्रिकेट संघ द्वारा जिला स्तरीय अंडर -16 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आगाज किया . उद्घाटन मुकाबला स्थनीय इंद्रा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोड्स क्रिकेट क्लब और अजन्ता क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे लोड्स सीसी रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से जीत हासिल कर ली.

मैच का उद्घाटन डीसीए सचिव इशरत महमूद खां ने खिलाडियों से परिचय परात्प करके किया .इस मौके पर फिरोज अहमद ,हॉकी परीक्षक मो आरिफ शदाथ खान टीटी ,यादी उपस्तिथ थे .

टॉस लोड्स सीस ने जता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए .जिसमे कुनाल यादव व लिपुरेश मिश्र ने 47-47 रन बनाए .जबकि सत्यम ने 26 रन बनाए .गेंदबाजी में अजन्ता के अब्दुल्लाह अरशद ने चार विकेट लिए .

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी अजंता सीसी की टीम 30 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी .जिसमे आकाश 53 रन,क्रिश 43 रन बनाए .गेंदबाजी में लोड्स के गेंदबाजी में भी कुनाल यादव और लिपुरेश ने चार -चार विकेट झटके .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here