कोलकाता 04 जनवरी: आगामी 13 जनवरी 2022 से बीसीसीआई की घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है .इसके लिए बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम की घोषणा उत्तराखंड के निवाशी व बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में बंगाल क्रिकेट संघ ने घोषित कर दिए है .

टीम की घोषणा करते हुए बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहसिस गाँगुली ने बताया कि” यह टीम बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट रणजी ट्रॉफी जो बेंगलुरु में पहला मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगी उसके लिए किया गया है .

बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम इस प्रकार से है :

  • अभिमन्यु ईश्वरन(कप्तान),
  • मनोज तिवारी,
  • सुदीप चटर्जी,
  • अनुष्टुप मजुमदार,
  • अभिषेक कुमार रमण,
  • सुदीप गरामी,
  • अभिषेक दास,
  • Writtick चटर्जी,
  • ऋत्विक रॉय चौधरी,
  • अभिषेक पोरेल,
  • सहवाज अहमद,
  • सायन शेखर मंडल,
  • आकाश दीप,
  • इशान पोरेल,
  • मुकेश कुमार,
  • काजी जुनैद सैफी,
  • साकिर हबीब गाँधी,
  • प्रदीप्ता प्रमाणिक ,
  • गीत पूरी,
  • नीलकंठ दास ,
  • करन लाल,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here