पटना 04 जनवरी: पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग में पंचशील एसीसी और पावर होल्डिंग ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। फतेहपुर ग्राउंड में पंचशील ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में सिविल आडिट की टीम निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। इस तरह पंचशील ने 50 रन से जीत दर्ज की। वहीं ऊर्जा स्टेडियम में प्रभा एकादश और पावर होल्डिंग के बीच खेले गए मैच में पावर होल्डिंग ने पांच विकेट से जीत हासिल की।

टॉस प्रभा ने जीतकर पहले खेलते हुए 35 ओवर में 141 रन बनाया। जवाब में पावर की टीम ने लक्ष्य को 23.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच समाप्ति उपरांत मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार पंचशील के राहुल कुमार को पीडीसीए आॅफिस सचिव निशांत मोहन और रिषभ राकेश को पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील सिंह ने प्रदान किया।WhatsApp-Image-2022-01-04-at-5.02.40-PM-300x178 पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग में पंचशील एसीसी और पावर होल्डिंग की शानदार जीत

मैच से पूर्व दोनों ग्राउंड पर पीडीसीए के स्कोरर एवं युवा खिलाड़ी राघव के आकस्मिक निधन पर सभी खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।

संक्षिप्त स्कोर:

पंचशील एसीसी 168/10 (29.5 ओवर), अभिषेक कुशवाहा 56, अमन अविनाश 24, अंकित 22, अतिरिक्त 25, विकेट: राजेश राणा 4/21, आर्यन राज 2/33 ।
सिविल आडिट-118/8 (30.0 ओवर): तुषार 50, अतिरिक्त 12, विकेट: राहुल कुमार 3/32, मोहम्मद सुल्तान 2/25 ।
प्रभा एकादश : 141/10 (35.0 ओवर), लक्ष्य 48, अभिनव कुमार 22, अतिरिक्त 15, विकेट: सुनील कुमार सिंह 3/31, रिभष राकेश 2/21 ।

पावर होल्डिंग- 142/4 (23.4 ओवर), रिषभ राकेश 51, यश्वनी शुक्ला 34, अतिरिक्त 30, विकेट: अंशु संतोष 2/47 ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here