देहरादून 04 जनवरी: बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तरखंड ने आज अपने रणजी ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी है।  उत्तरखंड टीम के कप्तान के रूप में जय बीस्ट को चुना गया है जबकि उपकप्तान दीक्षाँशु नेगी को बनाया गया है।

सीएयू के प्रवक्ता संजय गुसैन  ने बताया है की बीसीसीआई के घरेलु रणजी ट्रॉफी सत्र  2021 -22  के लिए उत्तरखंड की 20 सदस्य टीम घोषणा कर दिया गया है इसके साथ ही 8  खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा गया है।

उत्तराखंड की रणजी टीम इस प्रकार से है :

  • जय बिष्ट,
  • अवनीश सुधा,
  • कमल सिंह कन्याल,
  • तनुष गोसाईं,
  • आर्य सेठी,
  • रॉबिन बिष्ट,
  • कुणाल चंदेला,
  • दीक्षांशु नेगी,
  • अजीत सिंह रावत,
  • आकाश माधवाल ,
  • अग्रीम तिवारी,
  • दीपक धपोला,
  • निखिल कोहली ,
  • हिमांशु बिष्ट ,
  • स्वप्निल सिंह,
  • मयंक मिश्रा,
  • सौरभ रावत,
  • शिवम खुराना,
  • दीपेश नैनवाल,
  • दीपांकर रमोला

स्टैंड बाई खिलाडी :-

  • संयम अरोड़ा,
  • नीरज राठौर
  • कार्तिक जोशी ,
  • विजय शर्मा,
  • अंकित मनोरी,
  • एमडी नाजिम,
  • विकास रावत,
  • रंजन कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here