पटना 6 जनवरी:  पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला फुटबॉल लीग का पुरस्कार सादे समारोह में राजधानी पटना के आम्रपाली वैक्वेट हॉल, सोन भवन (स्काडा बिजनेस सेंटर) में संपन्न हुआ।

फाइनल में पहुंचीं दोनों टीमों राज मिल्क एफसी और बिहार रेजिमेंटल सेंटर (बीआरसी) के कप्तान को संयुक्त रूप से अतिथियों ने ट्रॉफी सौंपी। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गए।

इसके अलावा इस लीग में निर्णायक की भूमिका अदा करने वाले 14 निर्णायकों कैलाश प्रसाद, अरविंद कुमार, हरेंद्र कुमार यादव, रविशंकर कुमार, मिथिलेश कुमार, गौरव राज, अरुण हासंदा, शशि कुमार सुमन, सुनील कुमार सिन्हा, शुभम कुमार शर्मा, अमरजीत कुमार, विनोद प्रसाद,फजले अली, मनोज कुमार समेत विशेष सहयोग करने वाले पदाधिकारियों नंद किशोर प्रसाद (एनआईएस कोच), दीपक कुमार (प्रबंधक, जीएसी ग्राउंड), ग्राउंडमैन सुदर्शन यादव उर्फ गब्बर सिंह, मुन्ना राम (गांधी मैदान) को सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों को पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह विधायक समीर कुमार महासेठ, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष एलपी वर्मा, अमरेंद्र कुमार चौरसिया, कुमार रवि और सुमन झा ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत उपाध्यक्ष श्याम बाबू यादव, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, श्रीकांत ने किया। इस मौके पर संघ से जुड़े संतोष कुमार, रमेश कुमार शर्मा समेत एचआरओ सत्येंद्र कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here