पटना 07 जनवरी : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है साथ ही बिहार राज्य में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते बिहार सरकार ने हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाईट कर्फू सहित खेल आयोजनों पर भी पाबंदी  लगा दी है।

गुरुवार 6 जनवरी को कला,संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रेस विग्यप्ति जारी कर राज्य में खेल आयोजनों,प्रशिक्षण स्थगित करने का आदेश जारी किया है। जिसमे कहा गया है की विभागीय स्विमिंग पूल,जिम एवं सभी इनडोर/आउटडोर स्टेडियम में खेल आयोजन को 21 जनवरी 2022 तक लिए स्थगित कर दिया गया है।

मालूम हो की बीसीसीआई भी अपने घरेलु रणजी ट्रॉफी,करनल सीके नायुडु ,सीनियर महिला टूर्नामेंट को कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हर स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here