छत्तीसगढ़ 09 जनवरी:  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज दिनांक 09.01.22 को पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में धमतरी जिला क्रिकेट टीम का ट्रायल/चयन किया गया  .चयनकर्ता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व कप्तान तथा वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी श्री. एस. डी. ख्वाजा (सगीर मामू) व धमतरी जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी तथा सहसचिव श्री सकुश गुप्ता थे।

धमतरी जिला क्रिकेट टीम के ट्रायल/चयन में जिला के 40 खिलाडियों ने भाग लिया ! चयनकर्ताओं द्वारा सबसे पहले उपस्थित खिलाडियों का फिजिकल टेस्ट लेने के पश्यात बेटिंग एवं गेंदबाजी का टेस्ट लिया ! क्रिकेट के महत्वपूर्ण तीनो विधाओं को परखने के पश्यात 25 खिलाडियों का चयन केम्प हेतु किया गया ! इन सभी खिलाडियों को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आगामी दिनों में आयोजित 15 दिनों के कंडिशनिंग केम्प के पश्यात 16 खिलाडियों की धमतरी जिला क्रिकेट टीम की घोषणा की जावेगा !

आज धमतरी जिला क्रिकेट टीम के ट्रायल में चयनित खिलाडियों के नामों की घोषणा एस. डी. ख्वाजा (सगीर मामू) व श्री सकुश गुप्ता द्वारा की गई :-

1-सौरभ मोहता,

2-भानुचन्द्र,

3- अश्विन अगवाल,

4- संदीप कोरी,

5- एहसान सिद्धिकी,

6- गौरव डोंगरे,

7- सुयश बनेट,

8- शशांक तिवारी,

9- आर.एन. पाठक,

10- अमन कुमार मिश्रा,

11- आयुष सिंह,

12- ओजेस सिन्हा,

13- दिलीप सिंह ठाकुर,

14- शुभांक त्रिपाठी,

15-धर्मेन्द्र भारद्वाज,

16-यशवंत जायसवाल,

17-देव कुमार साहू,

18-प्रिंस भूते,

19-धनेश सनहारा,

20-मुरली शर्मा,

21-बलवंत कुमार,

22-देवव्रत चौधरी,

23-गोविंदा,

24-केशव अग्रवाल

25- धीरज कुमार साहू

धमतरी जिला क्रिकेट टीम के ट्रायल/चयन के दौरान धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री अजय बाबर, यदुनंदन वर्मा, त्रिलोक, राजू साहू, जयंत बाबर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here