पटना 11 जनवरी: मनीष देव गुप्ता मेमोरीयल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 वर्षीय अभिराज ने शानदार ऑल राउंड खेल का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में अभिराज ने 12 रन नाबाद के साथ एक महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं दूसरे मुक़ाबले में 45 रनो के अहम योगदान के साथ 3 से भी कम इकोनोमी से गेंदबाज़ी कर टीम को जीत दिलायी। तीसरे मुक़ाबले में इन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट झटका।

इस लीग में के॰ जी॰ पी॰ एस॰ ने जीत के साथ शृंखला में वापसी किया। अगर के॰ जी॰ पी॰ एस॰ अगले दोनो मुक़ाबले में जीत हासिल करती है तो क्वॉर्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर पाएँगे। कोरोना की तीसरी लहर के कारण अगले आदेश तक लीग को स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here