नई दिल्ली 17 जनवरी: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि कोहली के बाद भारतीय टेस्‍ट टीम का अगला कप्‍तान कौन होगा। मांजरेकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में शामिल सभी लोगों के लिए टेस्‍ट क्रिकेट अब भी पवित्र है .

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा ‘मेरे ख्‍याल से भारतीय क्रिकेट में सभी लोगों के लिए टेस्‍ट क्रिकेट अब भी पवित्र है। तो मुझे नहीं लगता कि बोर्ड सीधे ऋषभ पंत या केएल राहुल को कप्‍तान बनाएगा। रोहित शर्मा को कमान मिलेगी और यह खिलाड़ी कप्‍तान बनने की कतार में रहेंगे।’

संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए शारीरिक फिटनेस चुनौती होगी। उन्‍होंने साथ ही कहा कि लीडरशिप चुनौती को देखते हुए हिटमैन टेस्‍ट कप्‍तानी के लिए उपयुक्‍त विकल्‍प हैं। कोहली ने अचानक कप्‍तानी छोड़ी है तो रोहित शर्मा को अगले टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी करनी चाहिए।

मांजरेकर ने कहा, ‘केएल राहुल का फॉर्म शानदार रहना जरूरी है। मगर हां, रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती उनकी फिटनेस है क्‍योंकि आप उनकी बल्‍लेबाजी और लीडरशिप शैली को देखें तो वह कप्‍तान के लिए उपयुक्‍त विकल्‍प हैं।”फिजिकल फिटने रोहित शर्मा के लिए चुनौती रहने वाली है क्‍येांकि यह अचानक हुआ है। अगर सीरीज में आप रोहित शर्मा को भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में देखेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here