मेलबर्न 20 जनवरी: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप चैम्पियन पूर्व कप्तान रहे उन्मुक्त चंद पहले भारतीय क्रिकेटर है जो बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है और उनका सपना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने का उनका सपना सच भी हो गया।

उन्‍मुक्‍त चंद ने ट्वीट कर अपने सपने में बताया कि” एमसीजी पर खेलने का सपना सच हुआ। महसूस हुआ कि बच्‍चों वाली ऊर्जा के साथ मैदान में जा रहा हूं। हम ऐसा नतीजा नहीं चाहते थे, लेकिन अच्‍छा मैच रहा। उम्‍मीद है कि हम इस मैच से कई सकारात्‍मक चीजें लेंगे और अपने अगले मैच में इसे अपनाकर अच्‍छा नतीजा हासिल करूंगा। बड़े मंच पर लौटकर अच्‍छा महसूस हुआ।’

उन्‍मुक्‍त चंद आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया है. उन्‍मुक्‍त चंद ने बुधवार को बिग बैश लीग में अपना दूसरा मैच खेला, जिसमें उन्‍होंने 29 रन बनाए। यह मुकाबला मेलबर्न में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here