हल्द्वानी 23 जनवरी: जी एन जी क्रिकेट एरीना के तत्वावधान में चल रहे डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अंडर 16 दो दिवसीय क्रिकेट लीग में  आज पूल बी का दूसरा मैच हिमालयन क्रिकेट अकैडमी एवं उत्तराखंड क्रिकेट अकैडमी के मध्य शुरू हुआ। 

उत्तराखंड क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। मैच का पहला दिन बारिश से बाधित होता रहा, पूरे दिन में  44.5 ओवर का खेल हो पाया। हिमालयन के बल्लेबाज कुछ खास  प्रदर्शन नही कर पाए और 136 रन पर 8 विकेट गवा दिए है पर चारु जोशी अभी भी 42 रन पर नाबाद है।
 उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी हर्षवर्धन कुनियाल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए।आज के मुख्य अतिथि श्री किशोर गहतोड़ी डायरेक्टर शैमरॉक स्कूल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करा।
इस अवसर पर संयोजक दिग्विजय कनवाल, निशांत मेहता, मनोज पन्त, साजिद खान आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
निश्चय मेहता और पुनीत आज के मैच में अंपायर और हैप्पी स्कोरर की भूमिका में रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here