Home उत्तराखंड दो दिवसीय अंडर-16 क्रिकेट लीग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी 77 रनों से...

दो दिवसीय अंडर-16 क्रिकेट लीग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी 77 रनों से विजयी

0

हल्द्वानी 25 जनवरी: जी एन जी क्रिकेट एरीना के तत्वावधान में चल रहे डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अंडर 16 दो दिवसीय क्रिकेट लीग में हिमालयन क्रिकेट अकैडमी ने 77 रन से  उत्तराखंड क्रिकेट अकैडमी को हराया।   

कल सोमवार को बारिश के कारण आज का दिन रिजर्व डे में रखा गया था । आज 150 रनो का पीछा करते हुए उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 73 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमे करण ने  अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली।हिमालयन क्रिकेट अकादमी के पीयूष जोशी ने 5 विकेट लिए और प्लयेर ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर संयोजक दिग्विजय कनवाल, निशांत मेहता, अभिषेक कुमार, मनोज पन्त, साजिद खान आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।निश्चय मेहता और पुनीत आज के मैच में अंपायर और हैप्पी स्कोरर की भूमिका में रहे। टूर्नामेंट का अगला मैच 27 जनवरी को हल्द्वानी क्रिकेटर्स और हिमालयन अकादमी के मध्य शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here