शिवहर 30 जनवरी: जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में एलेवेन स्टार बनी शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2021-22 की चैंपियन।

जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग अंतर्गत आज खेले गए फाइनल मैच में नटराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर एलेवेन स्टार को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया ।‌ सूरज के शानदार अर्धशतक (58) रनों की मदद से एलेवेन स्टार ने निर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट पर 189 रनों का एक बङा स्कोर खङा किया ।

190 रनों का पीछा करती हुई नटराज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 148 रन हीं बना सकी औश्र एलेवेन स्टार ने फाइनल मुकाबला 41 रनों से जीत लिया । नटराज के सिर्फ एक बल्लेबाज गौरव ने अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन तब तक जीत टीम के हाथ से निकल चुकी थी ।

आज खेले गए फाइनल मैच में *एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब* के *राजन कुमार* को *मैन ऑफ द‌ मैच* का पुरस्कार दिया गया ।
इस सीजन के *सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज* का पुरस्कार *शिवम् झा* को एवं *सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज* का पुरस्कार *मो मतलूब आलम* को दिया गया । लीग के *सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी* का का पुरस्कार *मृत्युंजय सिंह* को दिया गया ।

विजेता टीम एलेवेन स्टार एवं उपविजेता टीम नटराज क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ियों को मेडेल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपस्थित माननीय विधायक श्री चेतन आनंद, निवर्तमान नगर अध्यक्ष श्री अंशुमान नंदन सिंह, ठाकुर पद्माकर जी, बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह, लोजपा अध्यक्ष श्री विजय पांडे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री राधाकांत गुप्ता, श्री सतीश नंदन सिंह, श्री अजब लाल चौधरी, श्री हरिद्वार प्रसाद राय इत्यादि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here