केरल 08 फ़रवरी: बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी रणजी टीम की घोषणा सचिन बेबी की कप्तानी में घोषित कर दी है . टीम का उपकप्तान विष्णु विनोद को बनाया गया है बड़ी बात है की लम्बे समय के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रीसंत को भी टीम में जगह दी गई है .

केरल का मुकाबला राजकोट में होना है ,केरल का पहला मुकाबला 17 से 20 फ़रवरी तक मेघालय के साथ होगा .इसके बाद दूसरा मुकाबला गुजरात के खिलाफ 24 से 27 फ़रवरी तक खेला जायेया जबकि तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के साथ 3 से 6 मार्च तक खेला जायेगा . चयनित खिलाडियों में संजूसमसंग का नाम फिलहाल नही है लेकिन कहा गया है की वह एनसीए में फिजिकल पास कर टीम से जुड़ेंगे .

टीम इस प्रकार से है :

  • सचिन बेबी(कप्तान),
  • विष्णु विनोद(उप कप्तान),
  • आनंद कृष्णा,
  • रोहन कुनुमेल,
  • वत्सल गोविंद,
  • राहुल पी,
  • सलमान निजार,
  • जलाज सक्सेना,
  • सीजो मोन जोप्शेफ,
  • अक्षय के.सी,
  • मिथुन एस,
  • बासिल एन.पी ,
  • निदेश एमडी,
  • मनु कृष्णन,
  • बिसिल थम्पी,
  • फानूस एफ,
  • श्रीसंत एस,
  • वरुण नायर,
  • विनूप मनोहरण,
  • ईडन एप्पल टॉम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here