तेघड़ा 08 फरवरी: ऐलक्सिया कप स्वः राजेश सिंह और स्वः सियाशरण राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का दुसरे लिग मैच मे आज अशोका क्रिकेट क्लब रिफाइनरी और समस्तीपुर के बीच खेला गया।

रिफाइनरी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन आल आउट हो गई।जबाब मे समस्तीपुर की टीम 3 विकेट खो कर लक्ष्य को पुरा कर लिया समस्तीपुर ने इस मैच को 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर लिया।

समस्तीपुर की ओर से सबसे अधिक असफान खान 27,बैभव 22 बनाए रिफाइनरी की ओर से 2 विकेट ललन कुमार ने लिया समस्तीपुर की ओर से विश्वपति 3,राहुल 2,चंदन 2 विकेट लिया मैन ऑफ द मैच समस्तीपुर के राहुल कुमार को मिला आज के मुख्य अतिथी समाज सेवी रतन सिंह थे।अम्पायर अरूण लाल, शशी कुमार,स्कोरर रितेश कुमार, ऐलाउनसर मो जब्बार,।

मौके पर स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के अध्यक्ष दीपक राय, सचिव बैजनाथ महाराज, उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुड्डू, उप सचिव राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अंकेश कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, टीम मैनेजर रोहन कुमार, टीम कोच शशी कुमार शर्मा टीम कप्तान अनुराग गौतम, उप कप्तान रौशन पाठक, कृष्ण कुमार इल्लू, बिक्रम कुमार लालू, बिट्टू, चहल अंकित सहयोग मे लगे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here