• उदघाटन मुकाबला सनराइजर्स बेगूसराय बनाम बलिया ब्लास्टर के बीच होगा।
  • दिन का दूसरा मुकाबला बेगूसराय नाइट राइडर्स बनाम बेगूसराय चैलेंजर्स के बीच होगा।
  • केंद्रीय मंत्री सह सांसद बेगूसराय गिरिराज सिंह करेंगे बेगूसराय प्रीमियर लीग का उद्धघाटन।

बेगूसराय 12 फरवरी :  बेगूसराय प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया बेगूसराय प्रीमियर लीग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं बेगूसराय प्रीमियर लीग का उद्धघाटन मुकाबला 13 फरवरी रविवार को बेगूसराय बनाम बलिया ब्लास्टर्स के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

लीग का उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री सांसद बेगूसराय गिरिराज सिंह करेंगे विवेक कुमार ने बताया यह पहला अवसर है की टर्फ विकेट पर आईपीएल के तर्ज पर बेगूसराय प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 8 टीम भाग ले रही है सभी टीम रंगीन ड्रेस में वाइट बॉल से मैच खेलेंगे।

वही 14 फरवरी को पहला मुकाबला बीपी रॉयल्स बनाम बेगूसराय नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर्स बनाम तेघरा वारियर्स के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर रणवीर कुमार सरवन अर्क अजिंक्य पल्लव कुमार सुमित कुमार सुजीत कुमार मुकेश कुमार पप्पू दिलजीत कुमार प्रेम रंजन पाठक आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here