मोतिहारी 12 फरवरी:  बीसीसीआई के द्वारा आयोजित आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ी बिहार रणजी टीम में अपना जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं।जानकारी देते हुए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि पुर्वी चम्पारण के स्टार क्रिकेटर सकीबुल गनी और विजय वत्स का चयन बिहार रणजी टीम में हुआ हैं।

 

यह जिले के लिए गौरव की बात हैं कि पहली बार किसी भी खिलाड़ी ने बिहार रणजी टीम में प्रवेश पाया हैं।वही एकसाथ दो खिलाड़ियों के चयन से जिले के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल हैं।ज्ञात हो कि चयनित दोनों खिलाड़ी सकीबुल गनी व विजय वत्स ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध यंग एलेवन क्रिकेट क्लब और जूलियन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी हैं।

अगरवा (मोतिहारी) निवासी मो.मन्नान गनी का पुत्र सकीबुल गनी(22वर्ष) एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं जिसने विगत दो-तीन सत्र से लगातार बीसीसीआई के द्वारा आयोजित भिन्न-भिन्न प्रतिस्पर्धा क्रमशः बिहार अंडर-23,मुस्ताक अली(20-20) और विजय हजारे(50-50) ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाया हैं।सकीबुल गनी ने बिहार अंडर-23 के लिए 306,281 और 147 रन की जबरदस्त पारी खेली हैं वही विजय हजारे में खेलते हुए बिहार के लिए 113 और 94 रन तथा मुश्ताक अली में भी एक पचास रन की पारी खेली हैं।

साथ ही कई अवसर पर अपनी गेंदबाजी का भी दमखम दिखाया हैं।वही रणजी टीम बिहार के लिए पूर्वी चम्पारण जिला से चयनित विजय वत्स(27वर्ष) एक नया चेहरा हैं जो एक दाहिने हाथ का शानदार बल्लेबाज हैं।विजय वत्स बॉस कंपनी के द्वारा स्पोंसर्ड खिलाड़ी हैं जिसने पूर्व में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा में झारखंड अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (2013-14),झारखंड अंडर-23 सी के नायडु ट्रॉफी (2016-17)में अपना दमखम दिखाया।वही 2018-19 सत्र में बिहार रणजी और मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयनित 20 खिलाड़ियों के कैम्प में भी विजय वत्स का नाम शामिल था।

WhatsApp-Image-2022-02-12-at-1.13.38-PM-300x290 पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ीयो का रणजी ट्रॉफी में चयन जिले के लिए गर्व की बात :ज्ञानेश्वर गौतम

जिला के लिए गौरव का क्षण:-जिलाधिकारी

बिहार रणजी टीम में जिला से पहली बार खिलाड़ियों के चयन होने पर जिलाधिकारी पू.च.शीर्षत कपिल अशोक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही हैं।निश्चित रूप से अब आनेवाले दिनों में अन्य प्रतिभाए भी सफलता की ओर अग्रसर होंगी।साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने जिला में क्रिकेट खेल/खिलाड़ी के उत्तरोत्तर विकास के लिए ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित चयनित दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here