मुरादाबाद 14 फरवरी: कल मंगलवार 15 फरवरी से जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वाधान में अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए इंटर क्लब लीग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज होने जा रहा है। इसकी जानकारी पूर्व रणजी खिलाड़ियों एवं संघ के सचिव विजय गुप्ता ने दिया है।

उन्होंने बताया है कि ” इस लीग के लिए कुल 16 टीमों को सम्लित किया गया है। इस लीग में वही खिलाडी खेल सकेंगे जो संघ से अपना पंजीकरण सत्र 2021-22 के लिए करवा लिया है। उन्होंने बताया की प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच लीग स्टेज तक खेलने को मिलेंगे। इसके बाद नॉक आउट मुकाबले होंगे। प्रत्येक दिन दो-दो मुकाबले खेलने जायेंगे।

इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि सभी खिलाडी अपना माक्स लेकर आएंगे और टीमों को निर्देश दिया गया है की अपने सभी खिलाड़ियों के लिए माक्स और सेनेटाइजर उपलबध करवाएंगे। लीग के दौरान कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here