नवादा 14 फरवरी:  लोंद क्रिकेट क्लब के द्वारा लोंद T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज का पहला मैच लोंद क्रिकेट क्लब एवं कुसुम वारियर्स के बीच खेला गया।सुबह लोंद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए ।जिसमें नीतीश के 51और रोशन यादव के 18 रन महत्वपूर्ण थे कुसुम वारियर्स की ओर से गेंदबाजी में चांदीमल ने 3 विकेट झटके।IMG-20220214-WA0057-300x265 लोंद T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लोंद सीसी एवं सनराइज सीसी विनयी

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुसुम वॉरियर्स ने 17.4 ओवर में 108 रनों पर आलआउट हो गयी इस तरह लोंद क्रिकेट क्लब इस मैच को 46 रनों से जीत लिया कुसुम वारियर्स की ओर से अभिषेक पांडे ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया लोंद क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में रंजीत और अजय यादव ने तीन-तीन विकेट झटके लोंद क्रिकेट क्लब के नीतीश कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया ।

वहीं दूसरे मैच में सनराइज क्रिकेट क्लब एवं हिसुआ क्रिकेट क्लब आपस में भिड़ी जिसमें हिसुआ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें पुनीत यादव ने 39 और अर्सलन ने 29 रनों का योगदान दिया जबकि सनराइज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में नीतीश ने तीन जबकि गोपाल राय ने दो विकेट झटके।

बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब की टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया जिसमें वरुण राज के 28 रन महत्वपूर्ण थे हिसुआ क्रिकेट क्लब की ओर से सरफराज ने दो विकेट झटके।

सनराइज क्रिकेट क्लब के गुपिल रॉय को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। मां के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद सुरेश यादव सुनील कुमार राजेश कुमार अवधेश कुमार आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here