पटना 17 फरवरी: इंडियन मल्टीनेशनल एसेंट मेडिटेक ने अपने स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स गो-चैंप्स (GoChamps) रेंज के लिए बिहार अंडर 19 के कप्तान श्रमन निग्रोध को अनुबंधित किया है।

कंपनी के फ्लैमिंगो प्रोडक्ट्स पहले से ही आम उपयोग में काफी पॉपुलर हैं जिसका प्रचार सुपर स्टार हृतिक रोशन करते आ रहे हैं। गो-चैंप्स के साथ उन्होंने ऐथलीट्स के इंजुरी प्रिवेंशन की कमी, जो बाजार में थी, उसको पूरी कर दी है।

बिहार के लिए ये गर्व कि बात है कि बम्बई की इस विख्यात कंपनी (५५ देशों में इनका व्यापार है) ने पुर्निया जिले के इस बच्चे के साथ करार किया है। पाठकों को बता दें कि श्रमन पिछले कुछ वर्षों से लगातार बिहार प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और अपने उम्दा प्रदर्शन से बिहार क्रिकेट लीग में भी खूब धमाल मचाया था।

हाल ही में बीसीसीआई ने उनका चुनाव चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी किया था और वो प्रदेश से अकेले चुने गए थे।एसेंट मेडिटेक के वाइस प्रेसिडेंट राकेश कुमार ने सिर्फ इतना बताया कि बिहार के क्रिकेटर्स हमेशा उनकी प्राथमिकता की सूची में शामिल रहे हैं और आगे भी रहेंगे।IMG-20220217-WA0001-293x300 बिहार के श्रमन निग्रोध बने गो-चैंप्स (GoChamps) के एम्बेसडर

पहले दौर में जिन पांच क्रिकेटर्स को गो चैंप्स ने चुना है वो इस प्रकार हैं:

तनुष कोटियन (मुंबई)
श्रेष्ठ सागर (झारखंड)
प्रियांश आर्या (दिल्ली)
श्रमन निग्रोध (बिहार)
तेजल हसबनिस (महाराष्ट्र)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here