नवादा 18 फरवरी :लोंद क्रिकेट क्लब के द्वारा लोंद के उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित लोंद T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में आज नालंदा क्रिकेट क्लब एवं लोंद क्रिकेट क्लब आपस में भिड़ी।

टॉस जीतकर नालंदा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें अर्णव किशोर के 35 तरुण के 45 और आदित्य के 27 रन थे लोंद क्रिकेट क्लब की ओर से रंजीत और रवि ने 2-2 विकेट लिए,

182रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोंद क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी जिसमें रविबाज के 47 दीपांशु के 37 रन महत्वपूर्ण थे गेंदबाजी में नालंदा क्रिकेट क्लब की ओर से रश्मिकांत ने चार और आदित्य ने दो विकेट झटके ।नालंदा क्रिकेट क्लब ने यह मैच 38 रनों से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है ।

कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच आरडी11 एवं रुस्तम क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा ।अंपायर के रूप में राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर यादव थे जबकि स्कोरर के रूप में केशव ने अपनी भूमिका निभाई। मैच के दौरान क्रिकेट कोच एवं आयोजक सुरेश यादव सुनील कुमार राजेश कुमार अवधेश कुमार आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here