कैमूर 18 फरवरी: कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ओमनी कैमूर जिला क्रिकेट लीग मैं आज का मैच कंबाइंड क्रिकेट क्लब एवं आर.सी.सी.रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ ने कंबाइंड क्रिकेट क्लब,भभुआ को 90 रन के विशाल अंतर से पराजित किया।

सुबह टॉस जीतकर आरसीसी रामगढ़ ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया धीमी शुरुआत के बाद आरसीसी के बल्लेबाज सत्यम यादव 82 रन 96 गेंद( 9 चौका/1 छक्का) शिवम यादव 64 रन 54 गेंद (7 चौका/2 छक्का) प्रियम 21 रन 5 गेम(3 छक्का) एवं अभिजीत के 12 रनों 5 गेंद (2चौके)की पारी की बदौलत आरसीसी ने 35 ओवरों के मैच में कंबाइंड क्रिकेट क्लब के सामने 6 विकेट पर 227 रनों का लक्ष्य रखा ।

गेंदबाजी में कंबाइंड क्रिकेट क्लब के गोल्डन अली 7 ओवर 44 रन 1 विकेट, दिलीप 6 बार 30 रन 2 विकेट शुभम 7 ओवर 24 रन 1 विकेट अभिषेक 5 ओवर 34 रन एक विकेट एवं सम्राट 4 ओवर 41 रन 1 विकेट प्राप्त हुआ।

227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कंबाइंड क्रिकेट क्लब ने निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोते रहने के कारण 28.2 ओवर में 137 रनों पर ऑल आउट हो गई कंबाइंड क्रिकेट क्लब की ओर से कुछ संघर्ष करते हुए दिलीप यादव ने 33 रन 21 गेंद(7 चौका) एवं अनमोल ने 20रनों 27 गेंद(4 चौका )की पारी खेली।

आरसीसी की ओर से गेंदबाजी में शिवम यादव 5.2 ओवर 23 रन 4 विकेट,प्रियम 6 ओवर 24 रन 3 विकेट एवं सत्यम यादव ने 6 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आर सी सी के शिवम यादव को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन(64 रन और 4 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमीतेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया।कल का मैच अजय क्रिकेट एकेडमी और भारती स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here