पटना 20 फरवरी: शशि आनंद (छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में सिन्हा विश्वास एथलेटिक क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया।

WhatsApp-Image-2022-02-20-at-4.38.19-PM-300x225 पटना जिला सीनियर लीग के इस सीजन का दूसरा हैटिक लेकर जीएसी के शशि आनंद चमके,सचिवालय भी जीता

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे लीग में आज खेले गए दूसरे मैच में सचिवालय स्पोटर्स क्लब ने जीएसी पर पांच रन से जीत दर्ज कह। एनआईओसी ग्राउंड फतुहा खेले गए मैच में टॉस सिन्हा विश्वास सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए टीम 20.4 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई।

जवाब में जीएसी ने 12.1 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बना कर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच सीजन का दूसरा हैट्रिक विकेट लेने वाले जीएसी के शशि आनंद (14 रन देकर 6 विकेट) को प्रदान किया गया। वहीं दूसरे मैच में सचिवालय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी पीएसी की पूरी टीम 33.5 ओवर में 163 रन पर ही सिमट गई। मैन आफ द मैच अनमोल कुमार बोनी रहे।

संक्षिप्त स्कोर:

सचिवालय स्पोटर्स क्लब: 31.2 ओवर में 168 रन , अनमोल कुमार बोनी 60, आरुष सिंह 31, अतिरिक्त 16, विकेट-आर्यन चंद्रा 3/23, उत्कर्ष कुमार 3/22

पीएसी: 33.5 ओवर में 163 रन, मानव 29, अनुज 18, अतिरिक्त 16, विकेट- शुभम तिवारी 4/21, वेदांत चौबे 3/36

सिन्हा विश्वास एथलेटिक्स क्रिकेट क्लब- 20.4 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट, कन्हैया कुमार 19, संदीप 19, अभिनीत गंभीर 17, अतिरिक्त 16, विकेट- शशि आनंद 6/14, विवेक कुमार 2/23, अनूप कुमार 2/27

जीएसी—-12.1 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन, ​हर्ष राज 27, विवेक कुमार 27, अतिरिक्त 16, विकेट- अमित कुमार 2/34।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here