सीतामढ़ी 21 फरवरी: सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जानकी स्टेडियम मे दूसरा दिन का मैच पुपरी सोनवर्षा के बीच खेला गया सोनवर्षा के कप्तान रोहित उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

और 35 मूवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाया जवाब में उतरी पुपरी के कप्तान नेहाल की टीम ने 30.2 ओवर में 145 रन ही बना सकी जिसमे सोबरशा के टीम ने 16 रन से मैच जीत लिया आज के मैच का उदघाटन श्याम किशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का सुभारंभ किया ।

आज के मन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री कृष्ण रंजन वर्मा पूर्व क्रिकेटर के द्वारा सोनबर्षा अनीश कुमार को हैट्रिक समेत 5 विकेट लेने के लिए उन्हें मन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया । आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं अक्षय कुमार तथा स्कोरर नंदिनि ।तथा पंकज कुमार सिंह एव श्री विवेक मिश्रा कन्वेनर के द्वारा मैच का संचालन कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here