सारण 28 फरवरी: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज 13 वे मैच आज का मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी बनाम युवराज क्रिकेट एकेडमी रिविलगंज के बीच हुआ।

जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दाहियावा क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवरों में विकेट 8 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे अनुभव 75 आदित्य सिंह 60 पंकज तिवारी 26 साकिर इकबाल 15 हर्षित 15 गेंदबाज़ी करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी के तरफ से प्रिंस 4 अभिमन्यु 2 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट एकेडमी रिविलगंज की पुरी टीम 72 रनों पर सिमट गई जिसमें आकाश 10 प्रिंस 9 रनों का योगदान दिया गेंडबाजी करते हुए दहियावा क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गौतम सिंह 4 आयुष 3 राजू कुमार 2 विकेट चटकाए ।

यह मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी 168 रनों से जीता इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा संजय कुमार सिंह सुरेश प्रशाद सिंह सुनील कुमार सिंह केशर अनवर कुन्दन शर्मा भव्या शर्मा सारण कप के अध्यक्ष राजेश राय सचिव चन्दन शर्मा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here