पटना 02 मार्च: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को राइजिंग स्टार ने केएनसीसी पर 83 रन और आदलतगंज सीसी ने बाटा सीसी पर 56 रन से जीत दर्ज की।

एनआईओसी ग्राउंड फतुहा में खेले गए मैच में अदालतगंज सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 209 रन का स्कोर कर 210 रन का लक्ष्य बाटा सीसी को दिया। जवाब में बाटा सीसी की टीम 37.1 ओवर में 153 रन पर ही सिमट गई। विजेता टीम के कप्तान गुलरेज अख्तर को मैन आफ द मैच चुना गया।

वहीं फतेहपुर ग्राउंड पर खेले गए मैच में राइजिंग स्टार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 156 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में केएनसीसी की पूरी टीम 16.1 ओवर में 73 पर ही ढेर हो गई। महताब आलम को मैन आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर:

राइजिंग स्टार-34.1 ओवर में 156 रन पर आलआउट, सोनू कुमार 33, आदित्य शिवम 20, फजल करीम 20, अगस्त्य 18, विकेट- आदर्श भारद्वाज 4/30,

केएनसीसी-16.1 ओवर में 73 पर आलआउट, इंद्रजीत कुमार 24, आदर्श भारद्वाज 12, विकेट- महताब आलम 3/24, अभिनव सिंह 3/3.1, फजल करीम 2/16.

IMG-20220302-WA0047-142x300 पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार व अदालतगंज सीसी विजयी

अदालत गंज सीसी– 39.2 ओवर में 209 रन, यश राज भारती 46, सहेल 40, रंजन कुमार 39, अतिरिक्त 23, विकेट- रितिक 4/33, राजा 3/25,

बाटा सीसी-37.1 ओवर में 153 रन, कनिष्क चौरसिया 37, रितिक कुमार 22, राहुल कुमार 22, अतिरिक्त 14, विकेट- गुलरेज अख्तर 2/23, गौतम 2/15, मो शफी आलम 2/15,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here