वैशाली 04 मार्च: वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रहे रूबन कप वैशाली जिला बी डिवीजन लीग का आज का मैच प्रियदर्शी फाउंडेशन और सराय जूनियर क्रिकेट के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सराय जूनियर क्रिकेट क्लब का शुरुआती झटके के बाद गुलशन 51 रन और इरशाद 29 रन ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद रंधीर 21 रन और विशाल 16 रन के बदौलत 27 ओवर 160/10 का स्कोर खड़ा किया । प्रियदर्शी फाउंडेशन के तरफ से चंदन 4 विकेट और उत्सव 2 विकेट , गौतम 2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रियदर्शी फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज प्रकाश 15 रन और इशांत 18 रन ने सधी हुई शुरुआत की । इन दोनों बल्लेबाज के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए । सिर्फ उत्सव शर्मा 42 रन बनाए । निचले क्रम के बल्लेबाज चंदन 13* रन के बदौलत 2 ओवर शेष रहते हुए 161/8 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली ।
सराय जूनियर क्रिकेट क्लब के तरफ से प्रकाश 4 विकेट , विशाल 2 विकेट , अभिषेक 1 विकेट , रोहित 1 विकेट लिए । प्रियदर्शी फाउंडेशन के उत्सव शर्मा को मैन आफ द मैच से नवाजा गया ।