सीतमढ़ी 06 मार्च: सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 06/03/2022 को जानकी स्टेडियम मे 15 वा दिन का मैच डी सी सी और लायंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिसमे डी सी सी के कप्तान मृत्युंजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डी सी सी ने 35 ओवर में 233 रन 9 विकेट खोकर बनाए। जिसमे साहब अली और विपुल कृष्णा ने 56 -56 रन बनाये।गेंदबाजी में ईश्वर को तीन और आदर्श को दो विकेट मिला।  जवाब में उतरी लायंस क्रिक्रेट क्लब की टीम 12.4 ओवर में 53 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसमे अमन ने सबसे अधिक 22 रन बनाया। गेंदबाजी में विपुल कृष्णा चार,प्रफुल्ल झा को तीन विकेट मिला।

इस प्रकार डी सी सी ने यह मुकाबला 180रनो से जीत लिया । आज के मैच का उदघाटन श्री अविनाश कुमार जिला पंचायत राज्य पदाहकारी सीतामढ़ी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर एसडीसीए के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार एवम सी ई ओ श्याम किशोर प्रसाद उपस्थित रहे है।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीसी के विपुल कृष्णा को 56रन और 4 विकेट लेने के लिए श्री कृष्ण वर्मा ने प्रदान किया । आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं अक्षय कुमार तथा स्कोरर नंदनी थी। और वही कन्वेनर विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा मैच का संचालन कराया गया । इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here