नैनीताल 07 मार्च: जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि रणजी ट्राफी के एक महीने के दौरे के बाद आज देहरादून वापसी में एयरपोर्ट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू के पदाधिकारियों ने टीम के सभी सदस्यों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

ज्ञात रहे उत्तराखंड की टीम ने अपने ग्रुप में राजस्थान और सर्विसेज को हराकर 12 अंको के साथ सबसे ऊपर है,रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मैच जगह बनाई है,टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखे, क्वार्टर फाइनल मैच आई पी एल मैचों के बाद खेले जायेंगे।

इस मौके पर सीएयू के सरंक्षक पी सी वर्मा,अध्यक्ष जोत सिंह गुंनसाला,कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,ऑपरेशन मैनेजर अमित पांडे,सीईओ मोहित डोबाल ,ए एस मेघवाल,अरुण नेगी, संजय गुसाईं,पीयूष रघुवंशी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here