पटना 07 मार्च:  पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने हेमन ट्रॉफी और अंडर-25 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला किया है। इन ट्रेनिंग कैंपों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी कर की गई है।

सेलेक्ट प्लयेरों का लिस्ट जारी करते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप की जगह और तिथि की घोषणा दस मार्च को की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी प्लेयर किसी भी गैर पंजीकृत टूर्नामेंट या असंवैधानिक संघ में खेलते हुए पाये जायेंगे तो उसी समय उन अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है

मलय राज, बाबुल कुमार, शशीम राठौर, अभिजीत साकेत, ईशान रवि, शशि आनंद, समर कादरी, कुमार रजनीश, कुमार आदित्य, पवन कुमार, हर्ष राज, आकाश राज, प्रकाश बाबू, आशीष मिश्रा, हर्ष राज (विकेटकीपर एंड बैटर),हर्षवर्धन, शांतनु चंद्रा, रिशु राज, वेदांत चौबे, अतुल राज, यश राज, यशस्वी शुक्ला,इंद्रजीत कुमार, श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, आदित्य राज, अनमोल कुमार बोनी, प्रदुम्न राज, अनुप मिश्रा, अमन गोस्वामी, आर्यन चंद्रा, मुकेश कुमार शर्मा, फजल करीम, रिषभ राकेश, अमन शर्मा, लक्ष्य, सचिन कुमार, विकास सिन्हा, आदर्श भारद्वाज, अभिज्ञान,रंजन कुमार, राजीव कुमार, सिमुक सिंह, अभिनव सिंह, अंकित, महताब आलम, राहुल कुमार, सूरज कश्यप, कमलेश कुमार सिंह, बॉबी यादव, अमन आनंद, मो शफी आलम, चंद्र प्रकाश, सोनू कुमार, राहुल प्रियदर्शी, हर्ष विक्रम सिंह, कुमार मृदुल, अनुजीत परमार, आदित्य प्रकाश, राहुल रत्न, रेहान दास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here