जहानाबाद 08 मार्च: जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सिनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग उदघाटन आज सुबह 10 बजे जहानाबाद जिला पदाधिकरी श्री हिमांशु कुमार राय ने फीता काट कर किया ।

इस मौके पे जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह , अध्यक्ष श्री विश्वास , उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार , संयुक्त सचिव श्री कासिफ रजा , कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन और साथ में अयोजन समिति के सदस्य कंचन कुमार और आशु भी मौजूद रहें ।

WhatsApp-Image-2022-03-08-at-4.51.10-PM-300x135 जहानाबाद जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में धूम क्रिकेट क्लब विजयी WhatsApp-Image-2022-03-08-at-4.51.20-PM-300x135 जहानाबाद जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में धूम क्रिकेट क्लब विजयी

सीनियर डिवीजन में इस सेशन में 16 टीमों ने भाग लिया है जिसमे कुल 31 मैच खेला जाएगा ।आज रोमांचक मुकाबले में धूम क्रिकेट क्लब ने अमन क्रिकेट क्लब को 5 रनो से हराया ।आज सुबह टॉस जीतकर धूम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए धूम क्रिकेट क्लब ने 27.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा किया ।
धूम क्रिकेट क्लब के तरफ से दिशांत मिश्रा ने 90 रन बनाया । इनके अलावा मिहिर चावला ने 35 और जितिन कुमार ने 30 रन का योगदान दिया ।वही अमन क्रिकेट क्लब के तरफ से सौरव कुमार ने 4.3 ओवरों में 10 रन देकर 6 विकेट हासिल किया ।इनके अलावा अंकित यश राज और विकाश कुमार कश्यप ने 2, 2 विकेट हासिल किए ।

178 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमन क्रिकेट क्लब 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पे सिर्फ 172 रन ही बना पाई और मैच 5 रनो से हार गई । अमन क्रिकेट क्लब के तरफ से समीर ने 47 , मोनू ने 31,गौरव ने 30 और सौरव ने 26 रन का योगदान दिया ।वही धूम क्रिकेट क्लब के तरफ से मनोज ने 2 और आदर्श ने 1 विकेट हासिल किया । अमन क्रिकेट क्लब के तरफ से चार बल्लेबाज रन आउट हुए ।

सौरव कुमार को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here