मोतिहारी 10 मार्च: स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर हेमन ट्रायल के दूसरे दिन चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी) के सामने खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। ट्रायल के दूसरे दिन भी 40 खिलाड़ियों ने पूरे दम खम से अपनी प्रतिभा को दिखाया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चार-दिवसीय चयन-प्रक्रिया का आज दूसरा दिन था।इसी तरह कल और परसो भो 40-40 खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे।वही आज ट्रायल के कन्वेनर और जी.के.स्पोर्ट्स के सीएमडी गुलाब खान ने रणजी रिकॉर्डधारी खिलाड़ी सकिबुल गनी को उत्कृष्ट कोटि का बल्ला देकर उन्हें सम्मानित किया।साथ मे वरिष्ठ खिलाड़ी और टूर्नामेंट कन्वेनर राशिद जमाल खान की भी उपस्थित रही।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,अनुशासन समिति अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा,गौरव कुमार सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here